केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, दोबारा AIIMS में कराया गया भर्ती https://ift.tt/eA8V8J
नई दिल्ली। कोविद 19 के एक विस्तृत उपचार के बाद गृह मंत्री अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बार फिर तबियत खराब होने के बाद भर्ती कराया गया है। शाह को शनिवार को सांस लेने की समस्या की शिकायत की जिसके बाद उन्हें एम्स में दोबारा भर्ती कराया गया, सूत्रों ने आईएएनएस को बताया। शाह को लगभग 11 बजे भर्ती कराया गया था। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के तहत उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिये लोगों का हौसला बढ़ाया: अमित शाह
शाह ने शनिवार रात करीब 11 बजे भर्ती कराया
शाह पिछले एक महीने से COVID बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि पहले उन्हें 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सीओवीआईडी -19 बीमारी से उबरने के कुछ दिनों के बाद सीओवीआईडी -19 से जुड़ी समस्या फिर हुई, जिसके बाद उन्होंने आईएएनएस को बताया।
आपको बता दे कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।' उनका मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/3bR74cK
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comment box.