शाजापुर के निजी अस्पताल में बिल जमा नहीं करने पर बुजुर्ग मरीज को पलंग से बांधा; शिवराज बोले- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी https://ift.tt/2BG7zsf
शाजापुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के एक निजीअस्पताल में बुजुर्ग मरीज को इलाज का बिल जमा नहीं करने पर पलंग से बांध दिया गया। इस घटना परमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने सीएमएचओ से मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहाहै।
बुजुर्ग मरीज की बेटीका आरोप है कि अस्पताल ने दो बार इलाज करवाने के लिए रुपए जमा करवाए, जब हमने कहा कि अब रुपए नहीं हैं और हमेंघर जाने दो। इस पर अस्पताल कर्मियों ने बकाया राशि वसूलनेके बदले पिता को पलंग से बांध दिया। वहीं, अस्पताल के मैनेजरनेबिल के कारण पलंग से बांधने की बात को गलत बताया है।
शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2020
पांच दिन पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया था
पांच दिन पहलेपेट में तकलीफ के कारणरानायर गांव के रहने वाले बुजुर्ग को परिजनशाजापुर जिला अस्पताल लाए थे। वहां बुजुर्गकी हालत ठीक नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने इंदौर या उज्जैन ले जाने के लिए कहा था,लेकिनरुपए नहीं होने के कारण बेटी ने पिता को शाजापुर स्थित सिटीहॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। अस्पताल के डॉक्टरों ने पांच दिन तक मरीज का इलाज किया, इसदौरान दो बार बुजुर्ग की बेटी ने इलाज के खर्च के रूप में 6 हजार और 5 हजार की राशि जमा कराई थी।
शुक्रवार को जब बुजुर्ग की बेटी पैसा नहीं होने का हवाला देकरपिता को घर ले जाने का बोली तो अस्पताल प्रबंधन नेइलाज के खर्च कीबकाया रकमका भुगतान करनेको कहा।लेकिन, बुजुर्ग की बेटी ने कहा कि अब हमारे पास बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसपर अस्पताल कर्मियों ने उसके बीमार बुजुर्ग पिता को पकड़कर पलंग से बांध दिया।शुक्रवार देर रात मामला सामने आने पर स्थानीय लोगमौके पर पहुंचे और बुजुर्गको अस्पताल से छुड़वाया।
अस्पताल ने इलाज के लिए 11 हजार रुपए जमा कराए
मरीज की बेटी ने बताया कि जिस दिन पिता को अस्पताल में भर्ती किया, उसके पहले हीछह हजार रुपए जमा किए। दो दिन पहले पांच हजार रुपए और जमा किए थे। अस्पताल में हमने कहा किअब हमारे पास रुपए नहीं हैं। आप पिताको लगाई पेशाब नली निकाल दो, हमें घर जाना है। इसके बाद हम फाइल लेने गए तो उन्होंने कहा कि 11,270 रुपए और जमा कराे, इसके बाद इन्हें घर लेकर चले जाना।
उन्होंने हमें फाइल भीनहीं दी। इस पर जब हम अस्पताल से जाने लगे तो वे पिता को पकड़कर ले गए और पलंग से बांध दिया। उन्होंने बीमार पिता कोतीन-चार दिन से ठीक से खाना-पानी भी नहीं दिया। रुपए नहीं जमा करने के कारण बुजुर्ग पिता को बांध रखा।
सुरक्षा को देखते हुए पलंग से बांधा था
अस्पताल के मालिक डॉक्टर वरुण बजाज काकहना है कि बुजुर्ग को दिमागी बुखार है। उन्हें झटके भी आ रहे थे। उसके छटपटाने से बोतल लगाने के बाद सुई के टूटने का खतरा रहता है। इसलिए रस्सी से बांधा गया था। ऐसे मरीजों को कंट्रोल करने के लिए ऐसा किया जाता है। बकाया बिल जमा करने को लेकर कोई बात ही नहीं हुई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MCsYoi
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comment box.