राहुल की यात्रा पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- किसानों के नहीं, बिचौलियों के पक्ष में कर रहे हैं यात्रा https://ift.tt/eA8V8J
नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा हाल में बनाए गए तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्राओं पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि वह किसानों के पक्ष में नहीं ‘बल्कि देश को लूटने वाले बिचौलियों’ के पक्ष में यात्राएं कर रहे हैं। कांग्रेस के सत्ता में आने पर कृषि कानूनों को खत्म कर दिया जाएगा, गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरानी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी सपनों की दुनिया में रहते हैं, जहां उन्हें लगता है कि वह राजा हैं।’’ ईरानी ने सवाल किया, जब गांधी कृषि कानूनों का विरोध करते हैं तो क्या वह उस प्रावधान का भी विरोध करते हैं कि किसानों को फसल बेचने के तीन दिन के भीतर उसका मूल्य मिल जाएगा, या फिर किसान देश में कहीं भी अपना उत्पाद बेचने के लिए स्वतंत्र है, या फिर इसके तहत उनकी जमीन को रिकवरी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से संक्रमित, राहुल गांधी के साथ किया था मंच साझा
केन्द्रीय मंत्री ने यहां कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि राहुल गांधी की कांग्रेस यात्रा किसानों का नहीं बिचौलियों का समर्थन करता है और इससे देश में किसी को आश्चर्य नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि गांधी परिवार कभी भी वंचित तबके के लिए खड़ा नहीं हुआ है, वह हमेशा बिचौलियों के साथ रहा है। ईरानी ने आरोप लगाया, ‘‘उनकी पार्टी और खास तौर से उनके परिवार की राजनीति हमेशा बिचौलियों पर निर्भर रही है जिन्होंने देश को लूटा है।’’ उन्होंने खास तौर से कहा कि देशभर में न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत फसलों की खरीद जारी है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/3llP8dM
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comment box.