भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस का 'थीम सॉन्ग' किया जारी, नीतीश के शासन पर साधा निशाना https://ift.tt/eA8V8J
पटना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को अपनी पार्टी कांग्रेस का ‘थीम सॉन्ग’ जारी किया। पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को बघेल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी का ‘थीम सॉन्ग’ जारी किया।
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, बताया हर मोर्चे पर विफल
कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम द्वारा तैयार किये गये पार्टी के गीत बोले बिहार, बदले सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के शासन के दौरान शिक्षा की बदतर स्थिति, भारी बेरोजगारी, बढ़ते भ्रष्टाचार, अनियंत्रित अपराध, राज्य की कोरोना वायरस से निपटने में विफलता को दर्शाते हुए सर्वांगीण विकास के लिए सरकार बदलने की बात की गई है।
इसे भी पढ़ें: महागठबंधन का घोषणापत्र ‘वचन देकर कुछ नहीं करने वाला ढपोरशंख’: सुशील मोदी
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 अक्टूबर को भागलपुर के कहलगांव और नवादा के हिसुआ में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 18, 2020
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/3kaQhov
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comment box.