लीग के 13वें सीजन तक कुल 12 खिलाड़ी हिट विकेट हुए; इस सीजन में हार्दिक के बाद राशिद खान भी ऐसे ही आउट हुए https://ift.tt/34PW0JW

सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान आईपीएल में हिट विकेट होने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार को खेलते हुए वे हिट विकेट आउट हुए। इससे पहले इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी हिट विकेट आउट हुए थे। हार्दिक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इस तरह आउट हुए थे।

शार्दुल के ओवर में हुए आउट
चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के ओवर में बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में राशिद खान क्रीज में कुछ ज्यादा ही अंदर चले गए और अपना पैर स्टंप में लगा बैठे। हालांकि इस बॉल पर बाउंड्री पर दीपक चाहर ने उनका कैच भी पकड़ लिया था, लेकिन पहले स्टंप में पैर लगने की वजह से उन्हें हिट विकेट आउट करार दिया गया। राशिद के विकेट के साथ ही चेन्नई ने मैच अपनी पकड़ में कर लिया।

पिछले सीजन में रियान पराग हुए थे हिट विकेट
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हिट विकेट आउट हुए थे। केकेआर के आंद्रे रसेल की बॉल पर हुक शॉट लगाने के चक्कर में वे आउट हुए थे। इससे पहले 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के शेल्डन जैक्सन केकेआर के खिलाफ हिट विकेट हुए थे।

सबसे ज्यादा हैदराबाद के बैट्समैन हुए हिट विकेट

प्लेयर टीम सीजन
मुसविर खोटे मुंबई इंडियंस 2008
मिसबाह-उल-हक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008
स्वपनिल अस्नोडकर राजस्थान रॉयल्स 2009
सौरभ तिवारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2012
रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स 2012
युवराज सिंह सनराइजर्स हैदराबाद 2016
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 2016
दीपक हुड्‌डा सनराइजर्स हैदराबाद 2016
शेल्डन जैक्सन राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 2016
रियान पराग राजस्थान रॉयल्स 2019
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस 2020
राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद 2020


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान स्टंप पर अपना पैर लगा बैठे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/372Bzw1

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.