छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,809 नये मामले, अब तक 628 लोगों की मौत https://ift.tt/eA8V8J

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,809 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 77,775 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 2,019 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं 17 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण के 3,809 मामले आए। इनमें रायपुर जिले से 1,109, रायगढ़ से 329, दुर्ग से 322, बिलासपुर से 247, बस्तर से 225, धमतरी से 166, बलौदाबाजार से 145, बालोद से 112, जांजगीर-चांपा से 100, कोरबा से 82, गरियाबंद से 80, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से 76-76, कोरिया और सुकमा से 74-74, महासमुंद से 72, बेमेतरा से 71, मुंगेली से 65, राजनांदगांव से 58, सरगुजा से 51, कबीरधाम और कांकेर से 47-47, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर से 27, बीजापुर से 23, जशपुर से 21 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 20 मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,72,584 नमूनों की जांच की गई है। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 14,580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के दिए आदेश

इनमें 77,775 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 41,111 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और राज्य में 36,036 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 628 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 25,447 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 296 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आईसीएमआर की टीम द्वारा बृहस्पतिवार से सीरो सर्वेक्षण की शुरूआत कर दी गई। आईसीएमआर की टीम ने रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में लोगों के शरीर से एंटीबॉडी की जांच के लिए नमूने संकलित किए। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, छत्तीसगढ़ द्वारा आईसीएमआर के विशेषज्ञों से कराए जा रहे सीरो सर्वेक्षण से लोगों में कोविड-19 के विरूद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता चलेगा।


from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/32IiD3f

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.