बच्ची के लिए चलती ट्रेन में दूध पहुंचाने वाले आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने कहा- मैं दो बेटियों का पिता हूं इसलिए उस मां के दर्द को समझा https://ift.tt/3h1i9dG
बच्ची के लिए चलती ट्रेन में दूध पहुंचाने वाले भोपाल रेल मंडल केआरपीएफ कॉस्टेबल इंदर यादव का वीडियो दैनिक भास्कर पर आने के बाद रेल मंत्री ने प्रशंसा की और इंदर को सम्मानित किया गया। भास्कर से विशेष बातचीत में इंदर नेकहा कि मैंने यह मदद किसी प्रशंसा के लिए नहीं की थी, मैंने तो सिर्फ इसे ड्यूटी का हिस्सा ही माना। मैं दैनिक भास्कर का शुक्रगुजार हूं, जिसने इस पूरे घटनाक्रम को बखूबी दिखाया, जिसके बाद रेलमंत्री ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए मेरे काम की प्रशंसा की। यह मेरे करियर का ऐसा पल है जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा।
बेटी ने कहा- पापा प्राउड ऑफ यू
इंदर ने बताया कि मेरी भी दो बेटियां हैं इसलिए जब महिला यात्री ने अपनी बच्ची के लिए दूध की गुहार लगाई तो मैं उस मां के दर्द को समझ सका। यह हमारा रोजाना का काम है और इस काम से मुझे भी बहुत खुशी मिली है। यह वीडियो और खबर देखने के बाद मेरी वाइफ और मां ने कहा- हमें तुम पर गर्व है। वहीं मेरी सात की बेटी आराध्या यादव ने कहा- पापा प्राउड ऑफ यू। यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट है।
सबसे पहले 'दैनिक भास्कर' ने दिखाया था वीडियो
आरपीएफ जवान इंदर की इस बहादुरी की खबर और वीडियो सबसे पहले 'दैनिक भास्कर' पर दिखाया गया। इसे देखने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जवान की सराहना की और उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की। शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कॉन्स्टेबलको पांच हजार रुपए नकद और प्रशंसा पत्र दिया।
टाइमलाइन में समझें मदद से लेकर उनके सम्मानित होने तक की पूरी कहानी
31 मई : भोपाल रेलवे स्टेशन पर इंदर सिंह ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार महिला रेल यात्री साफिया हाशमी की मदद की। इस दिन आरपीएफ ने इसे सामान्य ड्यूटी कार्य माना।
2 जून : घटना के दूसरे दिन दैनिक भास्कर ने इस पूरे घटनाक्रम के एक्सक्लूसिव सीसीटीवी वीडियो से इंदर की बहादुरी का किस्सा वीडियो स्टोरी के माध्यम से शेयर किया।
इसी दिन जब रेलमंत्री ने इस वीडियो को देखा तो अपने ऑफिशियल ट्विटर, फेसबुक अकाउंट से शेयर किया। इसके अलावा रेल मंत्रालय, जीएम, डीआरएम समेत देश भर में दैनिक भास्कर का यह वीडियो शेयर किया गया।
4 जून : रेलमंत्री ने आरपीएफ जवान इंदर सिंह की बहादुरी की तारीफ करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।
5 जून : इटारसी-खंडवा रेल खंड का निरीक्षण करने भोपाल रेल मंडल पहुंचे पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने आरपीएफ कॉन्स्टेबलइंदर सिंह को पांच हजार रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।
जानिए क्या है पूरा मामला
31 मई की रात 8:45 बजे बेलगाम (कर्नाटक) से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही साफिया हाशमी की तीन महीने बच्ची दो दिन से भूखी थी। बच्ची के माता-पिता उसे पानी में बिस्किट डुबोकर खिला रहे थे। उन्होंने कई स्टेशनों पर बच्ची के लिए दूध मांगा, लेकिन कहीं पर मदद नहीं मिली। ट्रेन भोपाल पहुंची तो साफिया ने आरपीएफ जवान से बच्ची के लिए दूध की गुहार लगाई। इंदर सिंह ने स्टेशन से चल चुकी ट्रेन तकदौड़ लगाकर दूध का पैकेट मां को दिया और दो दिन से भूखी बच्ची को मदद मिल सकी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /local/mp/news/story-of-rpf-jawan-inder-singh-yadav-whome-railway-minister-himself-praised-after-which-he-announced-the-reward-127383601.html
कोई टिप्पणी नहीं
Please do not enter any spam link in the comment box.