CM उद्धव का कार्टून फॉरवर्ड करने पर पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट, चार लोग गिरफ्तार https://ift.tt/eA8V8J

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर साझा करने पर कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ठाकरे पर एक कार्टून भेजा था। 

इसे भी पढ़ें: कंगना ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना, कहा- इतिहास करेगा आपकी चुप्पी और बेरुखी पर फैसला

कुछ शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर गए और उनके साथ मारपीट की। शर्मा की आंख में चोट लग गई और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।’’ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 325और दंगे से संबंधित प्रावधानों के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में देर शाम कमलेश कदम और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।


from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/3meLFiv

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.